लोग कहते है मोदीजी जैसा कोई नेता नहीं हुआ था....
मैं कहता हुं
हाँ हुआ था.....
नाम है
कलिंगवीर आधुनिक खारवेल भूमिपुत्र
विजयानन्द पट्टनायक(बिजुबाबु)....
लोग आज मोदीजीको लोगों के बीच निर्भय जाते देखते है तो हैरान हो जाते हे....
ओर ये उन्होंने बिजु जैसे राष्ट्रीय नेताओं से सिखा....
लोग मोदीजी के वोर्डर पर जाने ओर वहां सैनिकों का हौसला बढाते देख चकित हो जाते
भला ऐसा कोई नेता हुआ है.......
हुआ है नाम है बिजु.....
वह सिर्फ बोर्डर पर जाकै फोटो नहीं खिंचवाते थे
युद्ध भी लडते थे
१९४८ के भारत पाक युद्ध में उन्होंने युद्धभूमि में पाकिस्तानी सैनिकों पर हवाई बमबारी कि थी....
१९६२ भारत चीन युद्ध में बिजु ने अपनी नीजी बिमानसेवा कलिंग एयारलाइनको सैनिकों तक
खाद्यपेय पहुंचाने मे लगा दिया था ओर
वे लगातार सीमा में ही बने रहे जबतक युद्ध अनिर्णायक खत्म नहीं हो गया तब तक....
१९६५ के भारत पाकिस्तान युद्ध में बिजु
श्री लालबहादुर शास्त्री जी के सलाहकार थे साथ में वे
पाकिस्तान भारत बोर्डर पर भी जाकर सैनिकों का मनोवल बढारहे थे....
उनदिनों इंडोनेशिया ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान को सहायता पहुंचाने के मकसद से एक युद्धक जलपोत भेजा था जिसे बिजुबाबुने
इंडोनेशिया नेता सुकोर्णो से बात करवाके रुकवा दिया था.....
सूकर्णो को १९४८में बिजु ने ही एक हैरतअंगेज तरिके से बचाया था
जब उन्हें इंडोनेशिया सरकार ने ५००० करोड धनराशि के साथ अपने देशका नागरिकता देना चाहा बिजुबाबु ने सस्मान ठुकरा दिया.....
उन्होंने कहा था.....
यह सम्मान भूमिपुत्र रखलेता हुं परंतु भारतीयता छोड नहीं सकता.....
आज मोदी मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया कि बात करते है....
बिजुबाबु ने वो काम १९४८से ही शुरू करदिया था....
कलिंग टेक्सटाइल बनवाकर.....
नव्वे के दशक में तो ओडिशा के घर घर मे स्वदेशी सामान हुआ करते थे
कलिंग टिवी,कलिंग रेफरेजीरेटर आदि आदि.....
बिजु अंग्रेजीराज में भारतीय सेना में सामिल हुए थे
वाबजूद इसके वे गुप्तरुप से स्वतंत्रता सेनानियों को मदद मुहैया करते थे.....
जब अंग्रेजों को पताचला उन्हें कई वर्षों तक जेलवास भोगने पडे थे.....
ओडिशा में आज जो भी विकास देख रहे हो वे सब बिजु कि काहानी कहती है
ये जीवनी इतनी भी छोटी नहीं है
बहुत सी बातें ऐसी है जो फिर कभी सेयर करुंगा....
शूरवीरों वीरों से भरी पड़ी है,भारत का इतिहास ।हमें छले जा रहे हैं,करके हास परिहास ।।खोज कर पढने, पढाने होंगे।मृतप्राय जन,जन जन को जगाने होंगे ।।पूर्वजों की हमारी,बलिदानी गाथा,छिपाए ये जा रहे हैं। ।
जवाब देंहटाएं